सीतापुर संवा0: लहरपुर तहसील मुख्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर तहसील के सभी अधिवक्ताओं ने लॉं कमीशन अध्यक्ष का पुतला फूॅंक कर एडवोकेट एक्ट के संशोधन के सम्बन्ध में विरोध दर्शाया।
गौरतलब है कि लॉं कमीशन की रिपोर्ट के अन्तर्गत एडवोकेट एक्ट के संशोधन के सम्बन्ध में विरोध प्रदर्शन दर्शाते हुए लॉं कमीशन अध्यक्ष बी0एन0चैहार का पुतला जलाया। अधिवक्ताओं ने इस सम्बन्ध में तहसील मुख्यालय द्वार पर नारेबाजी भी की एवं लॉं कमीशन रिपोर्ट की प्रतियॉं भी जलायीं गयी। इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमलेश्वर त्रिपाठी, उमाशंकर शुक्ला, दिनेश श्रीवास्तव, देवेन्द्र पाण्डेय, संजय गौड, प्रमोद बाजपेई, जेड0आर0रहमानी, जवाहर लाल मिश्र, एस0पी0 विश्वकर्मा, एलएन बाजपेई, एसएन मिश्रा, श्रीमती हिमांशु, राजीव मिश्र, श्रीकान्त सिंह, एस0पी0मिश्र, रामसुचित, विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा, अरूण सिंह आचार्य, हरिनाम सिंह, अनुज पाण्डे सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।