बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को फिर से होस्ट करने जा रहे हैं।
अमिताभ जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाले हैं। अमिताभ कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 9 होस्ट करते नजर आएंगे। चर्चा थी किये शो अब ऐश्वर्या या फिर माधुरी होस्ट कर सकती हैं लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि अमिताभ बच्चन ही इसे होस्ट करेंगे!
कौन बनेगा करोड़पति’का नौंवा सीजन जल्द शुरू होने वाला है। 17 जून से इसका रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है। अमिताभ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है कि ‘केबीसी आ चूका है।गौरतलब है कि कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’की शुरुआत साल 2000 में हुआ था. सात सीजन को अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किया था और एक सीजन के होस्ट शाहरुख खान बने थे।इस शो ने लोगों के दिलों पर राज किया ही कई लोगों की ंिजदगी भी इस शो ने संवार दी। टीआरपी की दौड़ में भी इस शो ने झंडे गाड़ दिए थे।’केबीसी’ का अंतिम सीजन 2014 में आया था और अब शो के मेकर्स फिर से नया सीजन लाना चाहते हैं, जो प्राइम टाइम पर प्रसारित होगा।