अयोध्या। 500 सौ वर्षों से अधिक समय के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। राम जन्मभूमि के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की नगरी साधु-संतों की नगरी के रूप में भी अपनी पहचान रखती है। इसलिए अब अयोध्या में साधु संतों के नाम से चौराहे बनाए जाएंगे।
जब से उत्तर प्रदेश को सीएम योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व मिला है तब से रामनगरी अयोध्या विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही है। उनके प्रयासों और प्राथमिकताओं में अयोध्या के विकास की झलक साफ दिखाई देती है। अयोध्या को लेकर सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना है। यही कारण है कि पिछले दिनों यहां लता मंगेशकर चौराहे का उद्घाटन करते समय सीएम योगी ने यह घोषणा की थी कि अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े तथा वरिष्ठ साधु-संतों के नाम से आने वाले एक साल के अंदर लता मंगेशकर चौराहे की तर्ज पर चौराहा बनाया जाएगा।
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि सभी चौराहों का एस्टीमेट तैयार हो रहा है। कुछ चौराहों के लिए महापुरुषों के नाम नगर निगम ने स्वीकृत कर दिये हैं, जिसके बाद यह कार्य जल्द पूरा होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना के अनुसार अयोध्या की भव्यता में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उस क्रम में यहां जितने भी चौराहे हैं फिर चाहे वो गोरखपुर नेशनल हाइवे से अयोध्या आने वाला चौराहा हो, या कोई और चौराहा हो, जो प्रमुख स्थान पर हैं सभी के नाम बदले जाएंगे।
Keep Reading
Add A Comment