लखनऊ । योगी सरकार की ओर से अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया गया है। इसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों का खास ख्याल रखा गया है। इस यूपी के आज तक के इतिहास का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है। इस बार का बजट 6 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का रहा है। सीएम योगी ने बजट के बारे में बात कर कहा कि यूपी की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना ने प्रदेश को एक एक्पोर्ट हब के रूप में स्थापित कर दिया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने चीन को लेकर ऐसी बात कही जिसे सुनकर ड्रैगन तिलमिला जरूर जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि स्वच्छता से नारी गरिमा की रक्षा हुई है। शिशुओं की मृत्यु पर रोकथाम लगी। प्रदेश सरकार ने ढेर सारी कल्याणकारी योजनाएं चलायीं। सरकार के कामकाज पर जनता ने विश्वास जताया। ओडीओपी से यूपी एक्पोर्ट हब बना। इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में यूपी बन रहा अग्रणी। अब हम नए निवेश की मंजिल पर हैं। चीन को छोड़कर निवेशक भारत का रुख कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि अब दुनिया को चीन पर भरोसा नहीं है। आने वाले वक्त में चीन नहीं अब भारत निवेश का सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन होगा।
जहां पूरा विश्व कोरोना से उबरने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है वहीं चीन में कोरोना की रफ्तार लगातार जारी है। जिसके कारण यूरोपीय देशों के साथ-साथ अमेरिका, जापान आदि की बहुराष्ट्रीय कंपनियां वहां से अपना बोरिया-बिस्तर समेट रही हैं। इस भारत अपने लिए एक अवसर के रूप में देख रहा है। आने वाले दिनों में चीन से पसंदीदा मैन्युफैक्चरिंग हब का तमगा छिन सकता है। उत्तर प्रदेश में कई विदेशी कंपनियां निवेश कर रही हैं।
Keep Reading
Add A Comment