लखनऊ। रायबरेली की रहने वाली एसिड अटैक व गैंगरेप पीड़िता के पक्ष में तमाम सामाजिक संगठन उतर आए है। उधर दूसरी ओर पुलिस जांच पर भी सवाल अब खड़े होने लगे है। पुलिस जांच द्वारा महिला के आरोपो में संदेह जारी होने के बाद बुद्ववार शाम लाल ब्रिगेड संस्था व स्थानीय लोगो द्वारा एसिड अटैक मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे को घेरकरप्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान जहां संगठन के लोग शामिल हुए तो वही सैकड़ो की जनता में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। मालूम हो कि रायबरेली की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि वह अलीगंज स्थित एक होस्टेल में रहती है। विदित हो पूर्व में भी पीड़िता गैंगरेप और एसिड अटैक को लेकर सुर्खियों में आ चुकी है लेकिन पीड़िता द्वारा दर्ज कराए गए तीन मामले फर्जी निकल आये। बीते शुक्रवार को पीड़िता पर फिर एसिड अटैक हुआ तो महकमे में हड़कंप मच गया। एडीजी जोन अभय व एसएसपी दीपक मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की है। लेकिन इस मामले में अब फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद एक नया मोड़ आकर खड़ा हो गया है जिसने एक बार फिर पीड़िता पर ही सवाल खड़े कर दिए है। वही इस पूरे मामले में अब पुलिस जांच पर भी सवाल खड़े हो गए है। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए बुद्ववार शाम लाल ब्रिगेड संस्था की अगुवाई में सैकड़ो लोगो ने इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए निष्पक्ष कार्यवाई की मांग की है।
Keep Reading
Add A Comment