हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में कार के अंदर जले पाए गए एक युवक के शव की शिनाख्त उसके परिजनों की ओर से कर ली गई। सम्पत्ति के खातिर की गई थी युवक की हत्या पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम कमरौली मोड पर एक युवक को कार के अंदर बंद करके उसके ऊपर पेट्रोल छिड़कर लगाई गई आग से उसकी हत्या कर दी गई। समाचार पत्रों में खबर पढकर मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी सुनीता निवासी जिला उन्नाव के थाना बागरमऊ कस्बा निवासी ने बताया कि उसका पति अशोक 30 पुत्र रामचन्द्र ब्लाक में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था जो रविवार को अपने डयूटी पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। जिसे जलाकर उसके दोस्त कस्बा निवासी नवीन कटियार तथा प्रापटी डीलर विवेक हत्या कर दी थी मृतक की पत्नी द्वारा शव की शिनाख्त उसके हाथ में पहने गए कडे तथा पैरो की उगलियां देखकर उसके द्वारा की गई। पत्नी सुनीता ने यह भी बताया कि उक्त दोनों आरोपी द्वारा उसके पति के साथ साझे में पेठा बनाने की फैक्ट्री लगाई गइ थी। जिसमें उसके पति का हिस्से में पांच लाख रुपये लगा था। इन रुपयों की मांग को लेकर उसके उक्त दोनों साथियों द्वारा हत्या की गई। सोमवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
कार में जिंदा फूंके गए युवक की शिनाख्त
Keep Reading
Add A Comment