कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले के पय्यानुर में आज सुबह आरएसएस कार्यालय पर बम से हमला कर दिया गया। आरएसएस कार्यालय पर बम फेंके जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। हमले में इमारत की खिड़की के शीशे टूट गए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। बम हमले की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच
गया। पुलिस के आला अफसरों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया है।
यह हमला किसने और किस इरादे से किया? फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस हर स्तर से जांच कर रही है। पय्यान्नूर पुलिस के अनुसार, यह घटना आज सुबह हुई। पुलिस के मुताबिक कन्नूर के पय्यानूर में स्थित
आरएसएस कार्यालय की बिल्डिंग पर बम फेंका गया। हमले में कार्यालय की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ है। बता दें कि इस साल फरवरी में केरल के एक पुलिस अधिकारी अनस पीके को आरएसएस कार्यकर्ताओं की जानकारी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को देने के आरोप में नौकरी से निकाला गया था. वह
पीएफआई की राजनीतिक विंग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) को जानकारी लीक कर रहा था। आरोपी अनस पीके करीमन्नूर पुलिस स्टेशन में तैनात था। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक अनस पीके ने पुलिस
डेटाबेस में मौजूद करीब 200 आरएसएस और बीजेपी कार्यकतार्ओं की निजी जानकारी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ
इंडिया को दी थी।