मुंबई। पिछले दो साल से भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है। भारत में भी इस साल दो साल बाद त्योहार उत्साह के साथ मनाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में भी इस साल दिवाली नजदीक आ रही है। खरीदारी के लिए बाजारों को फिर से सजाया गया है। हालांकि दिवाली में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में पुणे में कोरोना वायरस का एक नया रूप आ गया है। महाराष्ट्र में कोरोना का नया रूप आने के बाद से चिंता और बढ़ गई है. इस नए वेरिएंट का नाम बीक्यू.1 है और यह ओमीक्रान वेरिएंट का सब वेरिएंट है. इस वैरिएंट के मरीज भारत आने से पहले यूके, जर्मनी और यूएस में पाए गए थे। यूएस सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 वेरिएंट वाले 11 फीसदी मरीज कोरोना के मामलों में थे। बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 दोनों ही बीए.5 ओमीक्रान के सब वेरिएंट हैं। पता चला है कि अमेरिका में मरीजों की बढ़ती संख्या के पीछे इसी वैरिएंट का हाथ है। बीक्यू.1 वेरिएंट अक्टूबर में पुणे में सामने आया है। जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए इस वायरस के बारे में जानकारी हासिल की गई है। यह भारत में बीक्यू.1 का पहला मरीज है। एनआईवी के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार, बीक्यू.1 ओमीक्रान वेरिएंट का सब वेरिएंट है। इस साल जनवरी में ओमीक्रान वैरिएंट का पता चलने के बाद कोई दूसरा वायरस सामने नहीं आया था। उसके बाद अक्टूबर में इस नए वायरस का पता चला है। इससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि दिवाली के दौरान कोरोना मरीजों के बढ़ने की संभावना है। इसलिए आने वाले कुछ दिनों में और सतर्कता बरतनी होगी। क्योंकि दिवाली के दिन लोग खरीदारी के लिए बाहर निकलेंगे जिससे भीड़ बढ़ेगी. ऐसे में संक्रमण बढ़ सकता है। नए वायरस के सामने आने के बाद, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कदम उठाया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। सभी जिलों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
Keep Reading
Add A Comment