दुबई। भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा। दस महीने पहले इसी मैदान पर वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं ले पाई थी, लेकिन कल के मैच में पूरे 10 विकेट आउट किये और एक गेंद शेष रहते हुए पूरी पाकिस्तानी टीम 147 रनों पर ढेर
हो गयी।
पाक की तरफ से सिर्फ मोहम्मद रिजवान ( 43) और इफ्तिखार अहमद ( 28 ) ने ही कुछ संघर्ष किया। आखिरी में भारतीय टीम द्वारा निर्धारित समय में पूरे ओवर न कर पाने की वजह से आखिरी के तीन ओवरों में 30 गज के बाहर
सिर्फ चार खिलाड़ियों से काम चलाना पड़ा। नतीजतन, 11वें नंबर के खिलाड़ी शाहनवाज दहानी ने आखिरी दो ओवरों में भुवनेश्वर और अर्शदीप के खिलाफ 2 छक्के जड़कर अपनी टीम का स्कोर 147 तक पहुँचाया। भारत की तरफ से
भुवनेश्वर कुमार ने 4, हार्दिक पांड्या ने 3, अर्शदीप सिंह ने 2 और वेश खान ने एक विकेट लिया। बल्लेबाजी करने उतरी टीमइंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पारी की दूसरी गेंद पर ही केएल राहुल बिना खाता खोले नसीम शाह के शिकार हुए। उसके बाद काफी लंबे अरसे के बाद उतरे रन मशीन कोहली भी शुरुआत में थोड़े अहसज दिखाई दिए। फिर उनका बल्ला कुछ चला, लेकिन नवाज की बोलिंग पर वो एक गलती कर बैठे और लांग ऑन पर कैच थमा कर सिर्फ 35 रनों पर पवेलियन लौट गए। उसके बाद जडेजा ( 35), हार्दिक पांड्या नाबाद ( 33) और सूर्यकुमार यादव
(18) ने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीनकर एशिया कप में 9वीं जीत टीम इंडिया को दिलवाई।
Keep Reading
Add A Comment