लखनऊ। मोहनलालगंज के बक्खाखेड़ा गांव के पास एक सूखी नहर में कीचड़ के बीच पड़े एक प्लास्टिक के बोरे मे शव होने की सोमवार की सुबह ग्रामीणो से सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। आनन- फानन में मोहनलालगंज पुलिस ने मौके पर जाकर बोरे को बाहर निकलवाकर खुलवाया तो उसमे गाय के बछड़े का शव देख पुलिस ने राहत की सांस ली। इस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा ने बताया सोमवार की सुबह मऊ गांव के ग्रामीणो ने बक्खाखेड़ा गांव के पास एक सूखी नहर मे कीचड़ के बीच पड़े एक प्लास्टिक के रस्सी से बंधे बोरे मे शव होने की सूचना दी जिसके बाद हल्के के दरोगा व सिपाहियों को मौके पर भेजकर नहर से बोरी निकलवार उसे खुलवाया गया तो बोरे मे गाय के बछड़े का कई दिन पुराना शव निकला जिसमे कीड़े लगे हुये थे।