पीजीआई थाना क्षेत्र के पिपरी खेड़ा,सेक्टर 19 में एक दबंग परिवार के युवक ने घर में अकेली पाकर नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ की,छात्रा ने विरोध किया तो बदसलूकी का प्रयास किया,छात्रा के शोर मचाने पर युवक मौके से भाग निकला,सूचना पर घर पहुंचे परिजन जब शिकायत करने युवक के घर पहुंचे तो,उसके परिजनों ने उलटे इन्ही के साथ मार पीट की,पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना 100 नम्बर पर पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें थाने में तहरीर देने की सलाह देकर चली गयी,पीड़िता के पिता ने थाने पहुँच आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी,आरोप है की तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने कोई रिसीविंग नही दी,और घर जाने को कहा,बुधवार सुबह जब वह मामले की जानकारी करने पहुंचे, तो पता चला की आरोपी को पुलिस लाई तो थी, लेकिन उसे मारपीट की धाराओं में जेल भेज दिया गया है|
यह है मामला– पिपरी खेड़ा निवासी नाबालिक कक्षा 9की छात्रा है,पीड़िता के पिता ने बताया की इन्ही के गाँव का रहने वाला युवक जिम्मी रावत,पिता का नाम मिठाईलाल रावत,आवारागर्दी करता है,इनका आरोप है की वह पिछले दो वर्षो से स्कूल आते जाते छेड़छाड़ करता था,जिसकी शिकायत उसके पिता से कई बार की,लेकिन सामाजिक मान्यताओं के कारण कभी क़ानूनी मदद नहीं ली,कि गाँव की बात है,मंगलवार दिन करीब 11बजे परिवार के लोग काम से बाहर गए थे,पीड़िता घर में अकेली थी,घर में छात्रा को अकेली देख बेख़ौफ़ जिम्मी घर में घुस गया,और बदसलूकी करने लगा,छात्रा के विरोध और शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से वह मुंह बंद रखने की धमकी देता हुआ भाग निकला,जब छात्रा के परिजन शिकायत लेकर युवक के घर पहुंचे तो इन्ही लोगों से धक्कामुक्की की,
रात में बुलाया था थाने- पीड़िता के पिता ने बताया की मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे पीजीआई थाने से फोन आया की तुम अपनी बेटी को लेकर थाने आ जाओ,लेकिन इन्होने असमर्थता जताई,बुधवार सुबह जब यह थाने पहुंचे तो पता चला की आरोपी युवक को थाने लाया गया था,लेकिन सांठगाँठ कर उसे छेड़छाड़ की धाराओं की बजाय मारपीट की धारा मे जेल भेजा गया है
जब इस मामले में एस ओ पीजीआई का पक्ष जानना चाहा तो पूरी बेल जाने के बावजूद फोन नही उठाया |
Keep Reading
Add A Comment