गोरखपुर में आज राप्ती नदी की बाढ के बीच सेल्फी लेने की कोशिश में चार युवक डूब गये। उनमें से एक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लापता हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राजघाट थाना क्षेत्र में उफनायी राप्ती नदी के एक छोर पर बाढ के दृश्य के साथ ‘सेल्फी ‘ लेते समय चार युवक बाढ के पानी मे डूब गए। गोताखोरों ने उनमें से एक नौशाद को बचा लिया जबकि उसके भाई इरशाद का शव राष्ट्रीय आपदा राहत बल के जवानों ने कुछ दूर पर निकाला। दोनों की आयु 18 से 20 वर्ष के बीच है।
उन्होंने बताया कि डूबे दो अन्य युवकों अभिषेक और मनीष की तलाश की जा रही है। ये दोनों युवक भी लगभग 20 वर्ष के हैं। चारों युवक शहर क्षेत्र के निवासी बताये जाते हैं।