राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल के संसद में दिए गए बयान को आधार बनाते हुए भारतीय जनता हुवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की सुबह उनके घर के बाहर लगे नेमप्लेट पर कालिख पोत दी.
यहां यह बताते चलें कि बुधवार को राज्यसभा में एक बहस के दौरान सपा सांसद ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर एक बयान दिया था जिसका बीजेपी के नेताओं की तरफ से कड़ा विरोध किया गया था. सत्ता पक्ष के आक्रामक रूख की वजह से सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी. उपसभापति ने नरेश अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान को संसद के रिकॉर्ड से भी बाहर कर दिया था.
सपा सांसद को अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी और इसके बाद ही सदन की कार्यवाही चल सकी.