लखनऊ । मंकीपॉक्स वायरस के कहर के बीच उत्तर प्रदेश में राहत की खबर है। यूपी अब तक इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से बचा हुआ है। यूपी के 3 शहरों में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। औरैया, फिरोजाबाद और नोएडा के मरीजों के लिए गए मंकीपॉक्स सैंपल जांच में निगेटिव मिले हैं। हालांकि, गाजियाबाद के दो केसों की रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद यूपी में मंकीपॉक्स का एक भी कन्फर्म मामला अब तक सामने नहीं आया है। दरअसल, स्वास्थ्य महकमे में उस वक्त मंकीपॉक्स वायरस को लेकर हड़कंप मच गया था, जब गाजियाबाद, औरैया, नोएडा और फिरोजाबाद में संदिग्ध मरीज मिलने की खबर आई थी। इतना ही नहीं, यूपी में मंकीपॉक्स के 5 संदिग्ध केस सामने आने से डर का माहौल बन गया था. मगर अब खुद स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि कर दी है कि यूपी के तीन शहरों (औरैया, फिरोजाबाद और नोएडा) के मंकीपॉक्स सैंपल के रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। गाजियाबाद के दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार है।
बता दें कि औरेया में पिछले 1 सप्ताह से बीमार चल रही महिला जब रविवार को एक पूर्व चिकित्सा अधिकारी को दिखाने पहुंची तब डॉक्टर ने मरीज में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण दिखने पर इसकी जानकारी सीएमओ दी और फिर महिला को सीएचसी भेज दिया गया। जिला अस्पताल से आई टीम ने महिला का सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा जा भेजा गया था।
वहीं, नोएडा में मंकीपॉक्स की संदिग्ध महिला मरीज की उम्र 47 वर्ष है। महिला अपने पति के साथ लक्षण दिखने पर जांच के लिए पहुंची थीं। महिला को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। महिला के मुंह और शरीर पर मंकी पॉक्स के लक्षण दिखने के बाद सैंपल लेकर लखनऊ भेजा गया, जहां रिपोर्ट निगेटिव आई।
Keep Reading
Add A Comment