नयी दिल्ली, 28 जून :राष्ट्रपति पद की विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कांग्रेस और विपक्ष के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में आज अपना नामांकन दाखिल किया तथा कहा कि विचारधारा की उनकी लडाई प्रारंभ हो गयी है।
बहत्तर वर्षीय मीरा कुमार के साथ नामांकन पत्र भरने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद थे। वह 30 जून को गुजरात में साबरमती आश्रम से अपने अभियान की शुरआत करेंगी।
संसद भवन में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के समय राकांपा नेता शरद पवार और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई विपक्षी नेता मौजूद थे।
सोनिया गांधी और कांग्रेस तथा विपक्ष के अन्य शीर्ष नेताओं ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और उनके नामांकन का अनुमोदन किया।
मीरा कुमार ने कहा, ‘ ‘राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में मैंने अपना नामांकन पत्र भर दिया है। सोनिया गांधी एवं सोलह विपक्षी दलों के नेता एवं निर्वाचक मण्डल के कई सदस्य उस समय मौजूद थे। ‘ ‘
उन्होंने नामांकन पत्र भरने के बाद कहा, ‘ ‘आज से हमारी विचारधारा की लडाई प्रारंभ हो गयी है। यह विचारधारा लोकतांत्र्ािक मूल्यों, समाज में समावेशीपन, प्रेस एवं लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी, गरीबी उन्मूलन, पारदर्शिता, जाति व्यवस्था के खात्मा पर आधारित है। ‘ ‘
इस अवसर पर कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्री..अमरिन्दर सिंह, सिद्धारमैया, वी नारायणसामी, वीरभद्र सिंह, मुकुल संगमा मौजूद थे। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खडगे, अंबिका सोनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह भी उपस्थित थे