सीतापुर। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी की विंग ने शहर भर में वृहद पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष असद अराफात ने अपनी टीम के साथ समाजवादी पार्टी के सिद्घांतों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने सदस्यता अभियान दौरान शहरी जनता से कहा कि अगर वह चाहे तो नगर निकाय के चुनावों में उन्हें एक बार मौका दे और जनता के बीच उनके द्वारा ही दी गई लोकप्रिय छवि के साथ हर मोड़ पर खड़े हैं। आगामी पालिका चुनाव में वह जनता के साथ आयेंगे और जनता के लिए हर मुमकिन संघर्ष यूं ही करते रहेंगे। असद अराफात ने यह भी कहा कि प्रत्येक चुनाव जनता जनार्दन पर निर्भर करता है अगर शहर की जनता उन्हें यह मौका दें तो वह शत प्रतिशत उनके विश्वास पर खरे उतरेंगे। इस दौरान उन्होंने बताया शहर से दुकानदार व घर घर जाकर मुलायम यूथ ब्रिगेड की सैकड़ों लोगों को सदस्यता दिलायी। लगाए गये कैम्प में तकरीबन एक सैकड़ा लोगों ने ब्रिगेड की सदस्यता ग्रहण की। पूरे जनपद में 25 हजार सदस्यों का लक्ष्य रखा गया है। 30 जून तक इस लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। टीम में पूर्व जिलाध्यक्ष विजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनीष दीक्षित, जिला सचिव मो. असलम, मीडिया प्रभारी जुबैर अख्तर, अनस खान, खालिद अख्तर, प्रदेश सचिव फरीद हैदर, ताहिर खान आदि लोग शामिल रहे।