नई दिल्ली। वेडिंग सीजन में सोने की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोने के दाम में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। अगर आंकड़ों को देखें तो पिछले 7 दिनों में सोने की कीमत में 2200 रुपए की बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। वेडिंग सीजन में वैश्विक बाजार में जारी उठापटक के कारण सोने की कीमतों को बल मिल रहा है।
रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाम के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने का चयन कर रहे हैं। मांग में तेजी के कारण सोने की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। सोने की कीमत में लगातार तेजी का दौर जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोना इस साल से सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। सोने की कीमत 50000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गई है। सोने की कीमत पर नजर डाले तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 50000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार हो गया है। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की कीमत में 0.79 फीसदी का उछाल के साथ 50309 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 1,878.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के कारण सोने की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। सेफ निवेश के लिए लोग सोने का चुनाव कर रहे हैं। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी है। एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी वाले वायदा चांदी की कीमत 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 64,580 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
वैश्विक बाजारों में 31 जनवरी से लेकर अब तक सोने के हाजिर भाव में 5 फीसदी की तेजी आ चुकी है। याद दिला दें कि अगस्त 2020 में सोने की कीमत अपने ऑल टाई हाई रेट पर पहुंच गई थी। सोने की कीमत 56264 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार हो गया था। सोने के अलावा चांदी की कीमत 76006 रुपए प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था। बाजार जानकारों की माने तो सोने में तेजी की सिलसिला जारी है। ये सिलसिला जारी रहेगा और बहुत ही जल्द 1890 डॉलर और फिर 1900 डॉलर के स्तर को पार कर जाएगा।
इंडिया बुलियम एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी सोने-चांदी की रेट के मुताबिक 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 50356 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया तो वहीं 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 20154 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसके अलावा 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 46126 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसके अलावा 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 37767 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसके साथ ही 14 कैरेट वाले सोने की कीमत 29458 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहंच गया है। चांदी की कीमत आज 64440 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।