मुंबई। महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद शिवसेना अब अपने 39 बागी विधायकों के निलंबन के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। अपनी याचिका में शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को भी निलंबित करने की मांग की है। वहीं महाराष्ट्र विधायिका का दो दिवसीय विशेष सत्र 2 जुलाई से होगा। सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। सूत्रों ने बताया कि सत्र के दौरान विश्वास मत भी हो सकता है।
शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार चार जुलाई को विधानसभा में शक्ति परीक्षण का सामना करेगी। इससे पहले भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। आवश्यकता पड़ने पर इस पद के लिए तीन जुलाई को चुनाव कराया जाएगा। तीन जुलाई से ही दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो रहा है। कांग्रेस के नाना पटोले के पिछले साल फरवरी में इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था। वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रालय, मुंबई में ओबीसी आरक्षण को लेकर बैठक की। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, भाजपा नेता प्रवीण दारेकर और डॉ. संजय कुटे भी इस दौरान उपस्थित रहे। अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति निर्दलीय विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस से मुलाकात की। वहीं शीर्ष अदालत ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को झटका देते हुए कहा है कि वह शिंदे की अयोग्यता नोटिस के खिलाफ याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई नहीं करेगा। अदालत ने इसपर सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तारीख सूचीबद्ध किया है। अदालत सभी मुद्दों की एक साथ जांच करेगी।