लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को एक और सियासी झटका दे दिया है। रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से उनका नाम गायब है। जबकि इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव, आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, सपा के प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव सहित कुल 40 नाम शामिल हैं। सपा ने यह लिस्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी है। बता दें यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से ही अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच तनातनी की खबरें आती रही हैं। शिवपाल इशारों ही इशारों में अखिलेश पर निशाना साधते रहे हैं तो
अखिलेश भी चाचा पर सियासी वार करने से नहीं चूकते।
Keep Reading
Add A Comment