लखनऊ। राजधानी के ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय में बनकर तैयार खड़ी सारथी भवन की इमारत समेत पांच परियोजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास से लोकार्पण करेंगे। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के यात्रियों को वाटर एटीएम की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं में किसी शहर को नया बस स्टेशन मिलेगा तो किसी शहर में स्थित बस स्टेशन के यात्रियों को वाई-फाई की सौगात। इसके अलावा महीनों से ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय में बनकर तैयार खड़ी सारथी भवन की इमारत समेत लर्नर लाइसेंस के सारथी 4.0 का भी गुरुवार को सूबे के मुखिया के हाथों शुभारंभ हो जाएगा।
आरटीओ कार्यालय में लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कार्य अब पुरानी बिल्डिंग में न होकर नए सारथी भवन की इमारत में होगा। सारथी भवन में फर्नीचर से लेकर अन्य जरूरी सामान शिफ्ट किए जा चुके हैं, लेकिन यहां पर कामकाज इसलिए शुरू नहीं हो सका, क्योंकि इस बिल्डिंग को हरी झंडी का इंतजार था। गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के लोकार्पण करते ही बिल्डिंग में कामकाज की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इसके अलावा बरेली व कानपुर में तैयार किए गए आॅटोमेटिक टेस्ट ड्राइविंग ट्रैक का भी अनावरण होगा। इससे बिना टेस्ट के ही लाइसेंस जारी होने की शिकायतों पर पूरी तरह से विराम लग जाएगा। टेस्टिंग ट्रैक के अलावा लर्नर लाइसेंस के लिए सारथी 4.0 का भी आगाज मु यमंत्री करेंगे। परिवहन विभाग की तीन योजनाओं के साथ ही परिवहन निगम की भी तीन योजनाओं का मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण होगा। इन परियोनाओं में प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वारणसी के बस स्टेशन पर लगे वाटर एटीएम, महोवा में बस स्टेशन का शिलान्यास और कैसरबाग बस स्टेशन पर यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई की सौगात शामिल हैं।