अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में चिचा भकना गांव में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में अब तक दो शार्प शूटर समेत चार की मौत की सूचना आ रही है। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पंजाब डीजीपी गौरव यादव भी घटनास्थल पहुंच चुके हैं। पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांव में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टर छिपे हैं। इसके बाद पुलिस ने गांव को घेरा और ऑपरेशन शुरू किया। गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस के जवानों ने गांव को चारों तरफ से घेर लिया है। यह गांव पाकिस्तान सीमा के नजदीक अटारी के पास स्थित है।
सूचना यह मिल रही है कि गैंगस्टर पुलिस पर एके-47 से फायरिंग कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो शार्प शूटरों को पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। जानकारी के अुनसार हत्यारोपी जगरूप रूपा और मन्नू कूसा गांव में छिपे थे। एंटी गैंगस्टर फोर्स को छिपे होने की सूचना मिली तो पुलिस ने सारे क्षेत्र को घेर लिया। इस बीच पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ जारी हो गई। गोलियों की आवाज से गांव गूंज उठा। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। अब तक लगभग 100 राउंड फायरिंग हो चुकी है। पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि दो शार्प शूटरों समेत चार लोगों की मौत हुई है।
पुलिस ने ग्रामीणों को अपने घरों से बाहर न निकले की अपील की है। पुलिस दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ मुठभेड़ स्थल पर पहुंची है। घटनास्थल पर एंबुलेंस और बख्तरबंद गाड़ियां भी मौजूद हैं। चिचा भकना गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक पत्रकार भी घायल हो गया है। वहीं एक एसएचओ सुखबीर सिंह का कहना है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। आरोपी व्यक्तियों के बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है कि वे गैंगस्टर हैं या आतंकवादी। मारे गए आरोपी का शव अमृतसर लाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस का एक जवान भी घायल
हैं।