सेवानिवृत्त शिक्षकों का जीपीएफ और पेंशन पत्रावली पर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा लखनऊ द्वारा कोई कार्यवाही न करने के कारण सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीपीएफ का आज तक भुगतान नहीं किया गया। शिक्षकों का कहना है कि यह पहला मौका है जब अप्रैल का महीना बीतने जा रहा है और शिक्षकों के जीपीएफ का भुगतान नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि उक्त के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ और सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) षष्ठ मंडल लखनऊ से भी अनुरोध किया गया। परन्तु आश्वासन के अतिरिक्त शिक्षकों को कुछ भी नहीं दिया गया यह हाल राजधानी लखनऊ का है।
जनपद लखनऊ में 42 शिक्षक सेवानिवृत्त हुए उनमें से कुछ शिक्षक एनपीएस के तहत भी थे । इन 42 शिक्षकों को भुगतान करने के लिए वित्त एवं लेखा अधिकारी बहाने पर बहाने बना रहे हैं परंतु उनको जीपीएफ का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देश एवं शासनादेश के अनुक्रम में सेवानिवृत्त की तिथि पर ही जीपीएफ का भुगतान कर दिया जाना चाहिए लेकिन वित्त एवं लेखाधिकारी की हठधर्मिता के कारण ही केवल उनका भुगतान रोका गया है। जीपीएफ का भुगतान 1 से 3 अप्रैल तक प्रत्येक दशा में हो जाना चाहिए था।