रमेश शर्मा
लखनऊवासियों के लिए 2 अगस्त 2022 का दिन गर्व का दिन बन गया। इस दिन सनातन धर्म की प्रबल संवाहक ऐतिहासिक धर्मध्वज का अनावरण किया गया। यह लखनऊ में उत्तर प्रदेश का पहला 108 फीट ऊंचा धर्मध्वज है। ‘ॐ’ लिखा हुआ भगवे रंग का धर्म ध्वज लखनऊवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। जब इस धर्मध्वजको लगाया गया तो लखनऊ के पक्का पुल पर इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। लोग इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। इसकी ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि यह काफी दूर से ही लोगों को साफ दिखाई पड़ता है। लखनऊ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में इतना ऊंचा यह पहला धर्मध्वज लगाया गया है।
इस धर्मध्वज को प्राचीन लेटे हुए हनुमान मंदिर, पंचवटी घाट निकट पक्का पुल चौक परिसर में लगाया गया है। इसकी खासियत इसका स्वचालित होना हैं मतलब एक ही बटन दबाने से इस विशाल धर्मधवाज को ऊपर निचे किया जा सकता हैं अगर आंधी तूफान से इसे जरा सा भी नुकसान हुआ तो इसे आसानी से बदला जा सकेगा।
मंदिर ट्रस्ट के अध्य्क्ष डॉ विवेक तांगड़ी ने बताया कि धर्म ध्वज के अधिष्ठाता देव श्री हनुमान जी ही हैं इसी कारण धर्म ध्वज के मूल भाग में कपिध्वज स्वरूप में श्री हनुमानजी की स्थापना की गयी हैं। यह धर्म ध्वज विजय का, धर्म का, त्याग का, शक्ति का और शांति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इसके लगने से श्रद्धालु यहां बड़ी संख्या में आएंगे। योग के साथ साथ लोग ध्यान भी करेंगे। इस धर्मध्वज से जुड़ी जानकारी नीचे लगे पत्थर पर भी अंकित कर दी गई है। जिससे आगंतुक इसके महत्व जो समझ सकें।
उत्तरप्रदेश के लखनऊ जिले के अलावा देश के दो ही राज्यों गुजरात और छत्तीसगढ़ में धर्मध्वज लगाया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक, यहां पर भी 108 फीट ऊंचा धर्मध्वज मौजूद है। कहा जाता है कि प्राचीन काल में जब देवताओं और असुरों के बीच भीषण युद्ध हुआ तो उस समय सभी देवताओं ने अपने-अपने रथों पर जिन ध्वजों को लगाया, कालांतर में वे सभी धर्म चिह्न बने। मंदिरों में इन्हें लगाये जाने के पीछे मान्यता है कि यह न सिर्फ मंदिर की बल्कि पूरे नगर की रक्षा करता है।
अयोध्या से आए जगद्गुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इसका लोकार्पण किया. लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात मंदिर में अखंड दीप प्रज्जवलित करके मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्नपूर्णा सेवा के प्रथम वार्षकीय पर गरीबों में भोजन कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन, स्वामी कौशिक चैतन्य , विधायक डॉ. नीरज बोरा, विधायक सुशील सिंह, विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू, श्री अनिल सिंह, पूर्व विधायक श्री राम शिरोमणि शुक्ला समेत बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे. इस अवसर पर श्री अहिमर्दन पातालपुरी हनुमान जी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विवेक तांगड़ी, सचिव पंकज सिंह भदौरिया कोषाध्यक्ष रिद्धि किशोर गौड़ ने अतिथियों को हनुमान जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।