18वां नेशनल बुक फेयर लखनऊ मोती महल लान में: गांधी जयंती पर दूसरे दिन विमोचन, गोष्ठी और हुआ कहानी पाठ
लखनऊ, 2 अक्तूबर 2021: रिमझिम बारिश के बीच चल रहे पुस्तक मेले के दूसरे दिन भी साहित्यप्रेमियों का उत्साह खूब दिखा।
पुस्तक मेले के दूसरे दिन बुक स्टॉलों पर पाठकों की मांग देश भक्ति पर आधारित किताबों की ज्यादा रही। लोगों ने विभिन्न स्टॉलों पर देशभक्त महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों की किताबें खरीदीं।
पुस्तक मेले के मुख्य मंच पर सुबह साहित्यिक संस्था चारु काव्यांगन का कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह हुआ। जिसके अध्यक्ष वरिष्ठ गीतकार डॉ अजय प्रसून, मुख्य अतिथि साहित्यकार कमलेश मौर्य मृदु, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार निर्भय नारायण गुप्त व ज्ञान प्रकाश वर्मा और संयोजक विनोद कुमार द्विवेदी व संचालक मंजुल मिश्र मंजर थे। कार्टूनिस्ट हरिमोहन बाजपेयी माधव चारु काव्य श्री सम्मान से विभूषित हुए।
कवि सम्मेलन में डॉ सुभाषचंद्र “रसिया”, दीप्ति दीप, संध्या त्रिपाठी, अनमोल भास्कर, सर्वेश शर्मा, सरोजबाला, शालिनी पांडेय “सजल”,सोहित अवस्थी, श्रीश चंद्र दीक्षित, स्वाति मिश्र, रेनू द्विवेदी सहित अन्य रचनाकारों ने कविताओं से आनंदित किया।
राजकमल प्रकाशन की ओर से मेले के मुख्य मंच पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राकेश मिश्र के काव्य संग्रह ‘शब्दों का देश‘ का विमोचन हुआ। कथाकार अखिलेश, न्यायमूर्ति अशोक कुमार, प्रो हरिशंकर मिश्र, वीरेंद्र सारंग, डॉ चंद्रप्रकाश गिरि, सुभाष राय व डा.प्रदीप शुक्ल मौजूद रहे। कथारंग संस्था की ओर से अन्नपूर्णानंद वर्मा की लिखी कहानी ‘अकबरी लोटा’, सुभाष चंदर की लिखी कहानी ‘सच्ची-मुच्ची की प्रेमकथा‘ व रेणु की लिखी कहानी ‘वट बाबा’ का साहित्यप्रेमियों ने कहानीपाठ सुना।
राजकमल प्रकाशन की ओर से लेखक तरुण भटनागर अंशुमान तिवारी की आर्थिक मंदी से उबरते भारत की स्थितियों पर आधारित पुस्तक ‘उल्टी गिनती’ का विमोचन हुआ। जिसमें लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रो अरविंद मोहन, लखनऊ बौद्धिक मंच के डॉ वीएन मिश्र और अन्य साहित्यप्रेमी मौजूद थे।