धौलपुर। एसपी नारायण टोगस के निर्देशन में पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। सीओ सिटी प्रवेंद्र महेला के नेतृत्व में डीएसटी और निहाल गंज थाना पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले तीन आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र पुरूषोत्तमदास वैश्य निवासी शास्त्रीनगर सेक्टर नम्बर 5, रोहित सिघल पुत्र राकेश सिघल निवासी शिवनगर पोखरा और नरेन्द्र पुत्र किरोरी लाल वैश्य निवासी जवाहरनगर कॉलोनी थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से 10 लाख 54 हजार रुपए बरामद किए हैं। साथ ही 01 लैपटॉप, 6 एन्डरॉड मोबाईल, 02 कैल्कूलेटर, 02 कीपैड मोबाईल की वैटरी, 01 चार्जर, 01 पैन डाईव जप्त किए। एचपी नारायण टोगस ने बताया कि सीओ सिटी प्रवेन्द्र सिंह महला के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में निहालगंज थाना पुलिस व डीएसटी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखविर की सूचना पर शास्त्री नगर सेक्टर 05 के मकान धर्मेन्द्र पुत्र पुरुषोत्तम दास वैश्य के मकान में तलाशी के दौरान आईपीएल मैचो पर आनलाईन वृहद रूप से सट्टा की खाईवाली करते हुए आरोपी धर्मेन्द्र अग्रवाल, रोहित सिंघल, नरेन्द्र अग्रवाल मकान के अन्दर पाये गये। जिनके कब्जे से सटटा राशि 10 लाख 54 हजार रूपये एवं सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि हम तीनो मिल कर करीब 2 साल से आईपीएल मैचों पर सट्टा वृहद स्तर पर लगाते है तथा मोबाईल व लैपटाप के जरिये भी सट्टा का कारोबार करते है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक रजिस्टर भी बरामद हुआ है। जिसमें करोड़ों रुपए का लेखा-जोखा है। एसपी नारायण टोगस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। साथ ही सट्टा के कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।