लखनऊ, 16 फ़रवरी 2022: वन विभाग की टीम ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 318 कछुए बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य तस्कर भाग गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीएफओ डॉ. रवि कुमार सिंह के मुताबिक, 13 फरवरी को सूचना मिली थी कि उन्नाव के मोहान से तस्करी के लिए कछुओं को सुल्तानपुर ले जाया जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर गोसाईंगंज रोड पर बताए गए नंबर की पिकअप आती दिखी तो रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पिकअप से 318 कछुए बरामद हुए। टीम ने जिस तस्कर को दबोचा, वह . अमेठी जगदीशपुर के गांधीनगर गांव निवासी माइकल है। कछुओं को सई व गोमती नदी में प्रवाह कर दिया गया। ये तस्कर उन्नाव के मोहान से कछुए पकड़कर ले जा रहे थे।
चंबल में डॉल्फिन के बाद बढ़े दुर्लभ कछुए:
चकरनगर। चंबल अभयारण्य में जलीय जीवों की दूसरे चरण की गणना में दुर्लभ तिलकधारी और सुंदरी कछुए बड़ी संख्या में मिल रहे हैं। इनके मिलने से विभाग इसे बड़ी उपलब्धि मान रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मरँग आगरा बार्डर से 40 किमी से अधिक दूरी तय कर गणना सहसो डॉल्फिन सेंटर पर समाप्त हुई। नदी में मगरमच्छ, घड़ियाल, डॉल्फिन, विभिन्न प्रकार की मछलियां, सुंदरी, कटावा, ढोर दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की संख्या पहले से अधिक आंकी जा रही है।