लखनऊ। बहुप्रतीक्षित कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया का लोगों को बड़ी बेसब्री से इन्तजार था बता दें कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल की 60244 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी। uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है। फीस जमा करने और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 25 लाख आवेदन आने की उम्मीद है। रिक्त पदों में 24102 पद अनारक्षित हैं।
ईडब्ल्यूएस के लिए 6024 पद, ओबीसी के लिए 16264 पद, एससी के लिए 12650 पद, और एसटी के लिए 1204 पद आरक्षित हैं। आवेदन फीस 400 रुपये निर्धारित की गई है। इस भर्ती में आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी गई है जैसा कि लंबे समय से मांग की जा रही थी। इन पदों कि लिए 12वीं पास ( इंटर पास) की योग्यता मांगी गई है।
डोएक से ओ लेवल वाले अभ्यर्थियों, एनसीसी बी सर्टिफिकेट व प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की सेवा वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) की और से यह भती कॉन्स्टेबल, एसआई सहित विभिन्न पदों पर निकाली जानी है। भर्ती के कुल पदों की संख्या 62,244 है। इसमें से पुलिस कॉन्स्टेबल के 52,699 पदों, जेल वार्डर के 2833 पदों, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 पदों, कंप्यूटर ऑपरेटर के 872 पदों, लिपिक संवर्ग के 545 पदों, एसआई के 2469 पदों, रेडियो ऑपरेटर के 2430 पदों और लिपिक संवर्ग के 545 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे। अन्य किसी भी माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ ही अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन पत्र भर सकेंगे। आयु सीमा पुरुषों के लिए 18 वर्ष से 22 वर्ष महिलाओं के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से होगी। यानी ऐसे पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो। ऐसी महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 1998 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो ।