धारा 504, 507 के तहत मुकदमा दर्ज, पुलिस मामले की छानबीन में तेजी से जुटी
लखनऊ, 20 अप्रैल: मण्डल कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने गालियां देते हुए कहा कि अब तुझे ठोकना है, बच सके तो बच के बाद फोन करने वाले ने कॉल इण्ड कर दी। जेल अधीक्षक की तहरीर पर कोतवाली नगर में मुकदमा कायम किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
गौरतलब हो कि 28/29 मार्च की रात 1 बजकर 37 मिनट पर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के सीयूजी नंबर 9454418281 पर बेसिक नंबर 0135-2613492 से फोन आया। फोन करने वाले ने गालियों का प्रयोग करते हुए अब तुझे ठोकना है, बच सके तो बच कहने के बाद फोन काट दिया। तत्काल जेल अधीक्षक ने इस बारे में पुलिस प्रशासन के साथ अपने आला अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही कोतवाली नगर में तहरीर दी। जेल अधीक्षक की तहरीर पर धारा 504, 507 के तहत मुकदमा कायम किया गया है।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में तेजी से जुटी हुई है। वहीं धमकी भरे कॉल के बाद कई मायने निकाले जा रहे है।
बता दें कि विगत दिनों पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। माफिया की मौत के बाद आई धमकी भरी कॉल से एकबारगी हड़कंप सा मचा हुआ है। माफिया के किसी करीबी ने तो धमकी नहीं दी है, इस बारे में भी पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक जेल अधीक्षक को धमकी मिलने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही धमकी देने वाले को अरेस्ट किया जाएगा।