उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में आम आदमी पार्टी के विधायक इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी पार्टी के पक्ष में गोरखपुर से प्रचार करके वापस लौट रहे थे। तभी बेहटामुजावर थाना क्षेत्र में ड्राइवर को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में बैठे विधायक को गंभीर रूप से चोटिल हो गए। जबकि 5 समर्थक मामूली चोटिल हुए हैं।
हादसे में गंभीर रूप से घायल विधायक को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को किनारे कराया है।