- आप नेता राघव चड्ढा लंदन से पहुंचे सीधा केजरीवाल के घर
- वह आंख संबंधी रेटिना डिटेचमेंट बीमारी से जूझ रहे हैं : सौरभ भारद्वाज
नई दिल्ली, 19 मई: आम आदमी पार्टी केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है। इस बीच पार्टी का एक सांसद इस पूरे दौर में कहीं नजर नहीं आया। यह थे आप के राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा जो केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही कहीं नजर नहीं आए थे जिसके बाद उन्हें लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि शनिवार को आखिरकार वह वापस आ ही गए।
राघव चड्ढा शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया था कि वह आंख संबंधी रेटिना डिटेचमेंट बीमारी से जूझ रहे हैं और इसका इलाज कराने के लिए वह ब्रिटेन में हैं। उन्होंने बताया था कि चड्ढा काफी गंभीर मारी से जूझ रहे थे। यह बीमारी इतनी गंभीर थी कि उनकी आंखों की रोशनी तक जा सकती थी । इस कारण वह इन दिनों राजनीति में सक्रिय नहीं हैं। हालांकि उन्होंने चड्ढा के जल्द ठीक होने और चुनावी अभियान में शामिल होने की बात कही । रेटिना डिटेचमेंट आंखों में होनेवाली एक गंभीर बीमारी है। अगर इसमें तत्काल सर्जरी नहीं की गई तो इससे आंखों की रोशनी जा सकती है। इस बीमारी में रेटिना में छोटे छेद होने लगते हैं और यह तेजी से बढ़ता जाता है। रेटिना आंखों के पीछे मौजूद नाजुक परत होता है। अगर समय रहते विट्रेक्टोमी सर्जरी नहीं कराई गई तो इससे इंसान अंधा तक हो सकता है।