लखनऊ, 18 फरवरी: लखनऊ पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज तिवारी के लिए आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कल्कि पीठ के आचार्य प्रमोद कृष्णन ने करामत मार्केट में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि योगी मोदी की सरकार की नीतियों से पूरे प्रदेश में अराजकता है बेरोजगारी अपने चरम पर है। छात्र छात्राओं की नियुक्तियां भ्रष्टाचार के घोटाले में फंस गई है । कानून के राज का हवाला देने वाली योगी सरकार में बलात्कार हिंसा और महिला उत्पीड़न के मामलों में उत्तर प्रदेश टॉप पर पहुंच गया है।
उन्होंने आगे कहा कि नए उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए, कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दृढ़ संकल्पित हैं। कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र उन्नति विधान उत्तर प्रदेश को विकास के नए सोपान तक पहुंचाएगा उत्तर प्रदेश की बदहाली को बदलना है तो भाई मनोज तिवारी के समर्थन में वोट कीजिए और युवाओं महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बढ़ती महंगाई बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने के लिए समाज में शांति सद्भाव और समरसता स्थापित करने के लिए कांग्रेस के पक्ष में खुलकर वोट देकर उस को मजबूत बनाने का काम करें।
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी के पक्ष में क्रिश्चियन समुदाय ने एक बैठक विश्वास खंड चर्च में बुलाई जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि देश में शांति सद्भाव और विकास के लिए भाई मनोज तिवारी को वोट देने की अपील अपने समुदाय से की. इस मीटिंग का आयोजन पादरी जितेंद्र सिंह ने किया।
इस इस मौके पर क्रिश्चियन समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद थे। पादरी जितेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास का पहिया जो अवरुद्ध हो गया है उसको सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही पटरी पर ला सकती है।