हैप्पी ग्लोबल टाइगर डे (29 जुलाई)
आज हैप्पी ग्लोबल टाइगर डे है भारत में तेजी से बढते शेरों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा लिखती हैं कि आज भारत के जंगलों में 3500 बाघों का निवास है, यह विश्व की बाघों की आबादी का लगभग 70% है। भारतीय नदियां 600 बाघ वन से अधिक जंगलों को शुद्ध जल आपूर्ति करती हैं!
फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा लिखती हैं कि आज इस वर्ष टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं और मैं उन वनरक्षकों को जो हमारे बाघों के संरक्षण में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के उन प्रयासों को सलाम करती हूं जिन्होंने इन्हें संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और राजसी जंगली बिल्लियों और बहुमूल्य वनों की रक्षा करने खास मदद की है।
उन्होंने हैप्पी ग्लोबल टाइगर डे पर ट्वीट कर लिखा वास्तव में अब हमें बाघ और जंगलों को सुरक्षित करने के लिए और अधिक योगदान करने की जरूरत है, अवैध शिकार को रोकना और यह सुनिश्चित करना कि बुनियादी ढांचा परियोजनाएं पारिस्थितिक रूप से डिजाइन की गई हैं वह इन बेजुबानों को शांतिपूर्ण तरीके से जंगल में रहने में मदद करेंगी।