आगामी नये फिक्शन शो रब से है दुआ में अदिति शर्मा दुआ का रोल निभाएंगी, और करणवीर शर्मा- हैदर की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं एक्ट्रेस रिचा राठौर इसमें गज़ल का रोल निभाएंगी। गज़ल का जिंदगी में एक ही मंत्र है आप सर्फ एक बार जीते हैं। असल में वो एक बागी है, जो समाज के नियमों को नहीं मानती और जिंदगी के प्रति उसका एक अलग नज़रिया है।
रिचा ने बताया, ‘जब मैं 2018 में पहली बार मुंबई आई थी, तो मैंने जी टीवी के कुमकुम भाग्य में काम किया था। मुझे ‘रब से है दुआ में मैं गज़ल का रोल निभा रही हूं, जो एक आजाद ख्यालों की ‘पढ़ी-लिखी लड़की है और
अपनी शतों पर जिंदगी जीना पसंद करती है। वो एक नए जमाने की लड़की है, जो समाज के नियमों और बंदिशों को नहीं मानती।