वेब सीरीज और टीवी में धमाल मचाने के बाद अब नीतिका जायसवाल भोजपुरी फिल्म जगत मचाएंगी धमाल
आध्यात्मिक नगरी प्रयागराज से आने वाली खूबसूरत अदाकारा नीतिका जायसवाल वेब सीरीज और टीवी में धमाल मचाने के बाद अब भोजपुरी सिने जगत में धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी भोजपुरी फिल्म “बाप रे बाप” जल्द ही रिलीज होने को तैयार हैं, जिसमें वे एक प्रमुख किरदार में नजर आने वाली हैं। इसकी एक झलक फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिली है।
अभिनेत्री नीतिका फिल्म “बाप रे बाप” में भोजपुरी स्क्रीन पर अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरेंगी। इस बारे में उन्होंने बताया कि भोजपुरी हमारी मातृभाषा है, और अपनी मातृभाषा में काम करना हर अभिनेता / अभिनेत्री का कर्तव्य होना चाहिए। भोजपुरी फिल्मों में एल्बम में काम करने के बाद हमें आत्मसंतुष्टि का जो अनुभव होता है, वो कहीं नहीं है। फिर एक और बात यह भी है कि आप टीवी में काम कर- के उतनी प्रसिद्धि नहीं पा सकते, जितनी फिल्मों और वेब सीरीज में काम करके पा सकते हैं।
भोजपुरी फिल्मों में काम करने को लेकर उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्मों में मेरी शुरूआत हुई थी लगभग 2014 में, जब मेरी पहली फिल्म विनय आनंद के साथ थी शिव चर्चा। इसमें विनय साथ मैंने काम किया था। उसके बाद मैंने इच्छाधारी नाग, घातक जैसी फिल्में भी की। मैंने टीवी में आहट, सीआईडी, शपथ जैसी धारावाहिक भी की। उन्होंने वेब सीरीज में काम करने को लेकर कहा कि साफ सुथरा कन्टेन्ट हो और मिनिमम ऑथेंटिक एक्सपोजर हो तो करने में कोई परहेज नहीं है, हां यदि इस बोल्डनेस के नाम पर है ? उसका अनुभव कैसा रहा है ? वल्गर और एडल्ट कन्टेन्ट कराना चाहे तो उसके लिए ना है।
आपको बता दें कि नीतिका जॉइंट फैमिली से आती हैं और उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री से काम करना आसान नहीं रहा। पढ़ाई – लिखाई में सहयोग मिलता रहा। ग्रेजुएशन इलाहाबाद से अभिनय के क्षेत्र में छोटे मोटे काम करना शुरू कर दिया और पहला ब्रेक टीवी सीरियल जय साक्षी शंकर और चैलेंज में मिला। उसके बाद मैं कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।