भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में जल्द ही एक खूबसूरत एक्ट्रेस का जलवा बिखेरने वाली हैं काव्या सिंह। अभी तक वह साउथ और हिंदी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं और अब भोजपुरी फिल्म उद्योग में छाने को तैयार हैं. काव्या वैसे अब तक पवन सिंह और खेसारीलाल यादव के साथ काम कर चुकी हैं।
यूपी के आगरा की रहने वाली काव्या ने पवन सिंह के साथ अभी हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो ‘मोहब्बत अब बेचता बाज़ार में’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री मारी है।
काव्या सिंह ने कहा कि मैं भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गजों से साथ काम कर काफी खुश हूँ. मेरी ख्वाहिश है कि भोजपुरी में अच्छी – अच्छी फ़िल्में करूँ और मजेदार म्यूजिक वीडियो भी. अब तक के अपने काम से खुश और उत्साहित हूँ. मुझे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. मेरी कोशिश होगी उनके प्यार और आशीर्वाद को बरक़रार रखने की है।