सारेगामापा लिटिल चैंप्स में अभिनेत्री काजोल इस वीकेंड एक्टर विशाल जेठवा के साथ 30 इयर्स ऑफ काजोल’ नाम के एक स्पेशल एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचेंगी। शूटिंग के दौरान स्पेशल गेस्ट बनकर आई काजोल ने बताया कि दर्शकों ने अजय देवगन असल जिंदगी में वो एक प्यारे पति हैं, जो बड़ा लज़ीज़ खाना बनाते हैं। जब भारती ने काजोल से अजय की कुकिंग स्किल्स और अजय के द्वारा बनाई जाने वाली उनकी फेवरेट डिश के बारे में जानना चाहा तो काजोल ने बताया, “भले ही आपको इस बात पर यकीन ना हो, लेकिन अजय को कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है। हम अक्सर कहते हैं कुछ लोगों के हाथों में स्वाद होता है।
अजय ऐसे ही कुक हैं, जो कोई भी डिश बनाते हैं और वो बड़ी लजीज बन जाती है। अजय कुकिंग का बहुत मजा लेते हैं और जब भी वो कुकिंग करते हैं, तो किचन का दरवाजा बंद कर लेते हैं। यहां तक कि कुकिंग करते समय वो न तो उसकी रेसिपी बताते हैं और ना ही यह बताते हैं कि वो क्या बना रहे हैं। वो अक्सर मेरे लिए बढ़िया खिचड़ी बनाते हैं और यही उनकी खासियत है।