शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित गुट के विधायक
महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार उथल-पुथल जारी है। अजित पवार और शरद पवार के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को लेकर खींचतान जारी है। इसी बीच, अजित पवार गुट के विधायक एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे। अचानक अजीत गुट के विधायकों का शरद पवार से मिलना हैरान कर देने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बता दें, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से वाईबी चव्हाण सेंटर में पहुंचने वालों में छगन भुजबल, अदिति तटकरे, हसन मशरिफ शामिल हैं। मुलाकात के लिए पहुंचने वालों में प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार, छगन भुजबल, अदिती तटकरे, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दिलीप वल्से पाटिल, संजय बनसोडे और सुनिल तटकरे थे। शरद पवार से मुलाकात के बाद पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने बातचीत के बारे में जानकारी दी।