अक्सर सुर्खियों में रहने वाली भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षरा सिंह खेतों में जाकर घास काटती नजर आ रही हैं। अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से वीडियो को शेयर करते हुए कटनी सीखने की बात कही है।
दरअसल अक्षरा सिंह पास में ही अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही रहीं थीं, तभी अचानक वे खेतों में चली गईं, जहां कुछ महिलाएं पहले से ही घास काट रही थीं। अक्षरा सिंह उनके पास जा पहुंची और उनसे घास काटने के लिए सिखाने को कहने लगती हैं। वे उस महिला से कहती हैं कि उन्हें घास काटना सिखा दें। फिर अक्षरा सिंह उस महिला से हँसुआ अपने हाथों में ले लेतीं हैं। और घास काटने का तरीका पूछ कर घास काटने लगती हैं। कुछ घास काटने के बाद अक्षरा वहाँ घास काट रहीं महिला से ये कहती भी नजर आई कि अगर वे ये बात पहले कहती तो अक्षरा भी उनकी मदद कर देती।
अक्षरा ने इस वीडियो को अपने लिए यादगार बना लिया और अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट करते हुए लिखा – “आज शूटिंग के दौरान कुछ नया सीखने को मिला जिसको कटनी कहते हैं। मुझे बहुत मजा आता है आपलोगो के बीच रहके, आपलोगो से मिलके और नई नई चीज सीख के ढेर सारा प्यार मिला।