भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर से एक बड़ा करने वाली है. अब वह सलमान खान की सुपर हिट फिल्म बजरंगी भाईजान फेम कोरियोग्राफर आदिल शेख के साथ नजर आने वाली हैं. यह उनका बॉलीवुड प्रोजेक्ट होगा. इसकी जानकारी खुद अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी. अक्षरा ने यह जानकारी देते हुए लिखा कि कुछ बहुत ही ज्यादा एक्साइटिंग आ रहा है, जिसे डायरेक्ट आदिल शेख ने किया है और कम्पोज शमीर टंडन ने किया है. इस प्रोजेक्ट के लिए और इस ड्रीम टीम के साथ काम करने सम्मान की बात है.
बता दें कि बॉलीवुड रैपर बादशाह के चार्ट बस्टर गाना पानी पानी के भोजपुरी संस्करण में धूम मचाने के बाद स्टनिंग अक्षरा सिंह का बॉलीवुड में कद लगातार बढ़ रहा है. मशहूर म्यूजिक कम्पनी टिप्स और सारेगामा म्यूजिक के साथ टायअप इस बात को पुख्ता करता है कि अक्षरा की ख्याति अब राष्ट्रीय स्तर की हो चली है. अक्षरा भोजपुरी की एक मात्र ऐसी अभिनेत्री और सिंगर हैं, जो भोजपुरी का प्रतिनिधित्व हर जगह करती नज़र आती हैं.