बाज़ारों में बढ़ी रौनक, व्यापारियों को कारोबार अच्छा होने की उम्मीद
लखनऊ, 01 मई 2022: बाजारों में अक्षय तृतीया की तैयारियों को लेकर रौनक दिखने लगी है। इस बार अक्षय तृतीया तीन मई को है। लोगों ने नदी में स्नान, दान और खरीदारी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अक्षय तृतीया पर ज्यादातर लोग सोने, चांदी के बने गहने, बर्तन और सिक्के खरीदते हैं। इस वर्ष लगन मुहूर्त भी काफी है। सर्राफा व्यवसायियों को अनुमान है कि एक जिले से करीब दस करोड़ तक का कारोबार इस बार हो सकता है।
बता दें कि अक्षय तृतीया शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। मान्यता है कि इस दिन आभूषणों की खरीदारी शुभ होती है। तीन मई को अक्षय तृतीया पर बाजार की रौनक में चार चांद लग गए हैं। सराफा कारोबार के साथ ही बैंडबाजा, बरात और साज सज्जा व फूल कारोबारियों के पास फुर्सत नहीं है।
इस बार भी शहर के सभी छोटी बड़ी दुकानों में विशेष तैयारियां की गई हैं। कई स्वर्णकारों ने लगन को देख चूड़ी, कंगन, ब्रेसलेट पर 20 से 25 प्रतिशत तक बनाने के चार्ज में छूट देने की योजना बनाई है। बाजार में परंपरागत ज्वेलरी में नई डिजाइन के साथ-साथ इंडो वेस्टर्न गहनों की बड़ी रेंज उपलब्ध है। लड़कियों में हल्के डिजाइन वाले गहनों के प्रति विशेष लगाव देखा जा रहा है। वहीं ईद व सहालग के चलते कपड़ा कारोबार भी अच्छा होने की उम्मीद है। कपड़ा कारोबारी जसबीर सिंह बताते हैं कि ईद व सहालग के कारण कपड़े के व्यापार में काफी तेजी आई है, अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर व्यापार और अच्छा होगा इसकी पूरी उम्मीद है।