यह बेहद ही चौकाने वाला प्रमाण है कि चावल के एक छोटे से दाने पर जब एक आम इंसान उसे अपनी हथेली पर लेता है तो उसे वह बेहद ही छोटा या अति सूक्ष्म लगता है जिस पर कुछ लिखना या देखना उसके लिए दूर कि बात है लेकिन जब उस पर कोई पूरा महामृत्युंजय मंत्र लिख दे तो यह बड़ी बात हो जाती है।
कुछ ऐसा ही अद्भुत कार्य राजस्थान के ब्यावर की अलीशा बाफना ने कर दिखाया है उन्होंने एक चावल के दाने पर 4 मिनट 14 सेकेंड में महामृत्युंजय मंत्र लिखने का रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे खूब सराहा जा रहा है।
ॐ त्रयंबकम यजामहे सुगंधिम् पुष्टिं वर्धनं उर्वारू कमिव बंधनान मृत्योरमोक्षी मामरतात।
इस मंत्र को अजमेर जिलें में ब्यावर के पिपलिया बाजार में रहने वाली आलिशा बाफना उर्फ गुड़िया ने इसके अलावा चावल के एक दाने पर हिंदी और पंजाबी में सिख धर्म का मूल मंत्र ‘एक ओंकार’ लिख कर रिकॉर्ड बनाया है। महावीर प्रसाद बाफना की 24 वर्षीय पुत्री आलिशा का नाम यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।