लखनऊ,23 सितम्बर, 2021: उप्र पावर आफिसर्स एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यसमिति की आज एक बैठक फील्ड हॉस्टल कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमे सभी फीलड में कार्यरत अभियंताओ को निर्देश दिए गये है की वह पूरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति सुचारु बनाये रखने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देते रहे एसोसिएसन प्रांतीय कार्यसमिति ने नोएडा में अस्थायी संयोजन के मामले पर कहा कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा की गयी कार्यवाही से यदि कोई एसोसिएसन का सदस्य सहमत नहीं है तो वह अपनी पूरी बात साक्ष्यों सहित प्रबंधन के सामने रखे लेकिन उपभोक्ताओ को कोई दिकत न हो इसलिए धरना प्रदर्शन में शामिल न हो।
एसोसिएशन ने ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ की गयी मीटिंग और उठाई गयी मांगो को सभी पदाधिकारियो को अवगत भी कराया और कहा सरकार की नीतियों के तहत उपभोक्ता सेवा में सुधार के लिए पूरी निष्ठां से काम करे।
उप्र पावर आफिसर्स एसोसिएशन केे अध्यक्ष के बी राम कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा एसोसिएसन ने सभी अपने सदस्यों को निर्देश दिया है की किसी भी सूरत में विद्युत आपूर्ति बाधित न होने पाये क्योंकि उपभोक्ताओ की अपेक्षाओ पर खरा उतरना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।