नई दिल्ली। देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी लौट रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी फाइनेंशियल कंपनी मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोजगार, लोन उठाव, वाहनों की बिक्री और व्यापार जैसे संकेतकों से ऐसी तस्वीर उभर रही है।
मॉर्गन स्टेनली ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि हमारा मानना है कि भारत में ग्रामीण मांग बढ़ने वाली है। बाजार पूरी तरह खुलने, श्रम बाजार रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि में सुधार और ग्रामीण इलाकों में चालू वित्त वर्ष की शुरुआत व्यापार की स्थिति सुधरने से इसमें (अप्रैल) से खाद्य महंगाई बढ़ने के मदद मिल रही है।
एक अनुमान के मुताबिक भारतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था कोविड महामारी की दूसरी लहर से भी प्रभावित हुई थी। लेकिन, बीते कुछ महीनों में हालात तेजी से सुधरे हैं।