भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की एक तस्वीर रिक्शा चलाते वायरल हो रही है। उनकी यह तस्वीर भोजपुरी फिल्म ‘विद्या’ की है, जिसकी केंद्रीय भूमिका में आम्रपाली दुबे हैं। फिल्म ‘विद्या’ का फर्स्ट लुक आउट हुआ है। नारी सशक्तिकरण पर आधारित इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और अरविंद कुमार अग्रवाल हैं। निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं, जो कई सुपर हिट फिल्में दे चुके हैं। हाई आईक्यू एंटरटेनमेंट के एसोसिएशन में B4U मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत फिल्म ‘विद्या’ आम्रपाली दुबे की बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है, जिस पर पूरी इंडस्ट्री की नजर होगी।
आम्रपाली दुबे ने कहा कि फिल्म ‘विद्या’ आज के दौर के उन बेटियों को समर्पित कहानी पर बेस्ड है, जिनके पेरेंट्स गरीबी में पेट काट कर अपनी बेटी के लिए सपने देखेते हैं और वो बेटियां उनका मान रखते हुए सफलता हासिल कर दुनिया के सामने उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। ऐसी खबरें आए दिनों अखबारों में पढ़ने को मिलती है। कुछ इसी तरह की कहानी पर बेस्ड होगी हमारी फिल्म ‘विद्या’। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हर किसी के सफलता में उनकी ईमानदार मेहनत और लगन का पूरा योगदान होता है।
फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने बताया कि ‘विद्या’ एक हिम्मत वाली और मेहनती लड़की की कहानी है, जिसे हम लेकर आ रहे हैं। इसका फर्स्ट लुक आउट हुआ है, जिसमें आम्रपाली दुबे हैं। आम्रपाली इंडस्ट्री की बेहतरीन कलाकार हैं, जो हमारी फिल्म में ‘विद्या’ की भूमिका के साथ न्याय करती नजर आएंगी। यह बड़े बजट की फिल्म है। उम्मीद करता हूँ दर्शकों को पसंद आएगी।