सामाजिक और पारिवारिक सरोकारों को लेकर बन रही फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ का फर्स्ट लुक आज आउट कर दिया गया है । फिल्म के फर्स्ट लुक में एक बार फिर से आम्रपाली दुबे बेबी बम्प वाले पोज में नजर आ रही हैं, लेकिन फिल्म का लुक सस्पेंस तब पैदा करता है, जब इसी फ्रेम में फिल्म के अभिनेता रितेश पांडेय और विक्रांत सिंह राजपूत भी नजर आते हैं ।
वैसे तो आपको याद ही होगा कि बीते दिनों आम्रपाली दुबे अचानक उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं, जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी प्रेग्नेंसी वाली तस्वीर शेयर की थी। यह तस्वीर काफी वायरल हुआ, जिसमें आम्रपाली काली सलवार सूट में नजर आई थीं। उसी तस्वीर के साथ फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ का फर्स्ट लुक आउट किया गया है। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं ।