हीरो मोटोकॉर्प, शिया पी जी कालेज के संयुक्त तत्वावधान में यातायात सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन शिया पी जी कालेज में किया गया। जिसमें कालेज के डा सादिक़ हुसैन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा छात्रों का व्यक्तित्व निर्माण निरंतर होता रहता है और वह समाज सेवा हेतु सदैव तत्पर रहता है।
उन्होंने छात्रों से एनएसएस के बैनर तले गरीबों, जरूरतमंदों और संकटग्रस्त लोगों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया।
हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से सेफ्टी ट्रेनर सुमित मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक सेवा के माध्यम से स्वयम सेवको के व्यक्तित्व के विकास का प्रयास करती है तथा स्वंयसेवक को किताबों से बाहर निकाल कर अपने आस पास के परिवेश से जोड़ती है। इससे स्यंम सेवक अपने परिवेश से जुड़कर एक जिम्मेदार नागरिक बनता है। इस के साथ ही साथ ही उन्होंने सभी से अपील की कि वे हेलमेट जरूर लगाएं।
युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया गया एवं पुरस्कार स्वरूप हेलमेट व अन्य पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर राहुल कुमार वर्मा आधिकार डा नूरी जैदी , कुवंर जय सिंह, डा धर्मेंद्र व अजीत कुमार सिंह, अन्य शिक्षकगण अधिकारीगण एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे इस मौके थे ।