लखनऊ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ द्वारा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूँ के जिलाध्यक्ष को निलम्बित कर दिये जाने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद बदायूँ द्वारा शिक्षक दिवस पर संजीव कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूँ को बिना अनुमति धरना दिये जाने का आरोप में निलम्बित कर दिया गया था ।
शिक्षक दिवस के दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ द्वारा बदायूँ के जिलाध्यक्ष के निलम्बन से आक्रोशित संघ के सभी ब्लाक अध्यक्षों व मंत्रियों की एक बैठक शिक्षक भवन, लखनऊ पर सम्पन्न हुई।
बैठक में सभी ब्लाक अध्यक्षों व मंत्रियों ने एक स्वर में कहा कि बी०एस०ए० बदायूँ द्वारा शिक्षक दिवस पर संघ के जिलाध्यक्ष को निलम्बित करके प्रदेश के सभी शिक्षकों को अपमानित करने का कार्य किया है। सभी ब्लाक अध्यक्षों व मंत्रियों ने प्रान्तीय नेतृत्व के निर्णय सरकार द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ को निलम्बित किया जाये अन्यथा 20 सितम्बर 2023 को प्रदेश भर के शिक्षक कार्यालय, बी०एस०ए० बदायूँ पर धरना देंगे को सही ठहराया।
बैठक में समस्त पदाधिकारियों ने कहा , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ तानाशाही एवं अनियमितताएं करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और कार्यशैली भी तानाशाही है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ द्वारा श्री संजीव कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जो कि कम्पोजिट विद्यालय आरिफपुर नवादा विकास क्षेत्र जगत में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, जिन्हें झूठे एवं मनगढ़ंत आरोप लगाकर निलम्बित किया गया है ।
जिलाध्यक्ष सुधांशु मोहन ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ को शासनादेश एवं नियमों का ज्ञान नही है, एवं सुश्री जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद का संचालन नियमों के अन्तर्गत न करके मनमाने ढंग से कर रही हैं।
जिला मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ द्वारा की गयी अनियमितताओं के सम्बन्ध में आदरणीय जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर माननीय मुख्यमंत्री जी से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद बदायूँ के पद से हटा कर दण्डित करने तथा श्री संजीव कुमार शर्मा का निलम्बन आदेश निरस्त करने का अनुरोध किया गया है।