बिजली कंपनियों में नियमित मुख्य अभियंता होते हुए भी कुछ अधीक्षण अभियंताओं को मुख्य अभियंता का चार्ज दिलाया जाना नियमों के विरुद्ध
लखनऊ, 16 नवंबर 2023: उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन की प्रांतीय कार्य समिति की एक आवश्यक बैठक फील्ड हॉस्टल कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें सभी पदाधिकारी ने सर्वसम्मत से 4 प्रस्ताव पारित किया और पावर कॉर्पोरशन प्रबंधन से मांग उठाई की तत्काल मामले पर हस्तक्षेप करते हुए दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओं को पूरा संरक्षण प्रदान किया जाए अन्यथा संगठन को अपने तरीके से वैधानिक लडाई लडने पर बाध्य धोना पडेगा। समिति ने कहा कि उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारी बहुत जल्द ही प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जरूरत पडने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करके दलित अभियंताओं की व्यथा से अवगत कराएंगे।
पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने कहा विगत दिनों पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में पिछले दो वर्षों में सबसे ज्यादा लगभग 30 करोड की बिजली चोरी पकडने वाले अधिशासी अभियंता रेड धीरेंद्र कुमार को जो किडनी रोग से ग्रसित है और उनका मेडिकल परीक्षण भी कराया जा चुका है उन्हें रामपुर ट्रांसफर किया जाना पूरी तरह दलित अभियंता के साथ अन्याय है.
समिति ने कहा कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशका द्वारा एक दलित अभियंता जो बीमारी से ग्रसित है उसको चिन्हित कर उसके खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही किया जाना पूरी तरीके से निंदनीय है बिजली चोरी पकडने पर धीरेंद्र कुमार को 15 अगस्त को प्रबंध निदेशका ने दिया प्रशस्ति पत्र और एक महीने बाद बिजली चोरी ज्यादा पकडने पर कर दिया ट्रांसफर इसी प्रकार मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में संडीला में लगभग 4 करोड की बिजली चोरी पकडने वाले अधिशासी अभियंता अजय कनौजिया के खिलाफ भी उलटे खड्यंत्र किया जा रहा है और कार्यवाही की बात चल रही है जो अपने आप में गंभीर मामला है जिस प्रकार से सभी बिजली कंपनियों में नियमित मुख्य अभियंता होते हुए कुछ चिन्हित अधीक्षण अभियंताओं को मुख्य अभियंता का कार्यभार ग्रहण कराया जा रहा है उससे पूरे प्रदेश के बिजली कंपनियों में दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओं में भारी रोष व्याप्त है इसी प्रकार पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन व वितरण निगम में आपस में अदला-बदली करते हुए जिन अभियंताओं का ट्रांसफर किया जा रहा है उसमें भी मनमानी कार्यवाही की जा रही है विगत दिनों कुछ दलित अभियंताओं को मनमाने तरीके से ट्रांसमिशन से वितरण में अटैच किया जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है।
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा उपाध्यक्ष पीएम प्रभाकर महासचिव अनिल कुमार सचिव आरपी केन अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार संगठन सचिव राम शव्द बिंदा प्रसाद हरिश्चंद्र वर्मा राजेश कुमार नेकीराम आनंद कनौजिया अवनीश कुमार राज कपूर जेपी गौतम अरुण कुमार ने कहा जिस प्रकार से बिजली कंपनियों मे दलित अभियंताओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वह चिंता का विषय है हडताल में जब पूरे उत्तर प्रदेश में बडी संख्या में अभियंता कार्य पर नहीं थे उसे दौरान पूरे प्रदेश में दलित अभियंताओं ने अतिरिक्त काम करके पूरी बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में अपना योगदान दिया और आज उन्हें चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्यवाही किया जाना पूरी तरह दलित अभियंताओं के साथ अन्याय है संगठन ने कहा समय रहते पावर कार्पोरेशन प्रबंधन दलित अभियंताओं के साथ हो रहे भेदभावपूर्ण कार्यवाही को नही रोकता तो बाध्य होकर संगठन को वैधानिक तरीके से आंदोलन चलाने के लिए विवश होना पड़ेगा।