फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्यों ने की दवा खाने की अपील
लखनऊ, 25 दिसंबर 2022: अटल स्वास्थ्य मेला में जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की भी स्टाल लगी। स्टाल पर फाइलेरिया नेटवर्क सदस्य मालती देवी ने मेले में आने वाले लोगों को आप बीती सुनाई।
सदस्यों ने बताया कि आप हमारी तरह दवा खाने में कतई लापरवाही मत करिए। हर वर्ष चलने वाले एमडीए/आईडीए राउन्ड के दौरान फाइलेरिया की दवा जरूर खाइए। लगातार पांच साल तक साल में एक बार दवा खाने के बाद ही आप इस बीमारी से बचे रह सकते हैं।
ज़िला मलेरिया अधिकारी और नेटवर्क सदस्यों ने समझाया अगर आपमें फाइलेरिया के लक्षण नहीं दिखे तो भी दवा अवश्य खाएं। यह बीमारी शुरू में तो नहीं पता चलती है क्योंकि इसके लक्षण आने में ही 10-15 साल लग जाते हैं और यह विकलांग तक बना सकती है।
नेटवर्क के सदस्यों ने फरवरी में शुरू होने वाले आईडीए अभियान के तहत फाइलेरिया की दवा का सेवन करने की अपील की है। साथ ही रोगियों को देखभाल के तरीके बताये।