इस बीते अप्रैल माह में भीषण गर्मी ने एक सौ बाइस साल का रेकार्ड तोड़ दिया। यह मीडिया में जारी एजेंसी के आंकड़े कह रहे रहे हैं फिलहाल पूरा अप्रैल गर्मी की आग में तपा है कुछ कुछ स्थानों पर ठेस अप्रैल की रात से ठंडी हवा के झोंकों ने राहत दी और आज मई दिवस के मौके पर भी कुछ ऐसा ही खुशनुमा मौसम रहा। मौसम विभाग का दावा हैं कि चार मई से 6 मई तक बारिश हो सकती है।
अब सवाल पैदा होता है कि मई में क्या होगा ? क्या मई का महीना भी कोई रिकॉर्ड तोड़ेगा? लोगों का कहना है कि एक तरह मच्चर और दूसरी तरफ बिजली का सितम क्या यह कोई मुश्किल का संकेत है ! फिलहाल बचाव ही इसका कारगर उपाए है।
बता दें कि अप्रैल में ही दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस होने से हर कोई बेहाल दिखा। धूप के तेवर तल्ख होने की वजह से घर से निकलना मुश्किल हो रहा था। धूप इतनी तेज रही कि कुछ ही देर में बदन झुलस जा रहा था। सड़कों पर निकले लोग छांव की तलाश में ही दिखाई दिए। जहां पर पेड़ों की छांव दिखती, वहीं ठहर कर आराम करने लगते।
गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते शुक्रवार और शनिवार को दिन की शुरुआत कड़क धूप से हुई। करीब नौ बजे के बाद धूप तेज हो गई।
12 बजे तक धूप की तल्खी एकदम से असहनीय हो गई। इससे लोगों का सड़कों पर निकलना बहुत ही मुश्किल हो रहा था। बाइक व साइकिल सवार जहां छांव दिखाई पड़ती, वहीं रुककर आराम करते रहे।
शाम पांच बजे तक कुछ ऐसे ही हालात बने रहे। उसके बाद धूप की तपिश कम हुई तो लोग सड़कों पर निकले और अपने कामकाज निपटाए। मौसम विशेषज्ञों ने बताया दिन में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को भी कुछ इसी तरह का मौसम बना रहेगा।